देवरिया
जिला न्यूज संवाददाता डॉक्टर भगवान उपध्य्याय
देवरिया:आज पुलिस विभाग ने जन जागरूकता अभियान के तहत पुरे देवरिया शहर मे फ्लैग मार्च निकला जिसकी अगुवाई TSI श्री रामबृक्ष यादव ने किया, समस्त जनमानस को सन्देश देते हुए कठोरता से सोशल डिस्टन्सिंग का पालन का निर्देश भी दिया और आगाह भी किया की दुकान अपनी तय जगह मे लगाए बाहर किसी भी तरह का बोर्ड रोड पर ना लगाए, अन्यथा उनपर धारा सहित दुकान बंद करने तक की कठोर कार्यवाही होंगी, जैसे की ज्ञात हो रविवार को ये आदेश आया था की बाजार मे 4और 5 को व्यपारी वर्ग को दुकान खोलने की कुछ छूट मिलेगी।
4 और 5 मई को खुलेंगे हल्के जरूरत के सामानों के बाजार
जिसमे इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल, मिठाई, झाड़ू, मिट्टी के बर्तन, ज्वेलर्स, कपड़े की दुकानें शामिल है। यह सभी दुकाने प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक खुलेंगे। वही 5 तारीख को किराना, गल्ला, मोबाइल, घड़ी, चश्मा, कॉस्मेटिक, होम अप्लायंसेज, टीवी-फ्रिज, जूता चप्पल, टायर ट्यूब, वाहन शोरूम, ऑटो पार्ट्स, फर्नीचर, बर्तन इत्यादि शामिल है, यह भी प्रात 9:00 से 6:00 बजे तक खुलेंगे। इसी के साथ मछली मीट की दुकानें प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक खुलेंगे। DM सदर श्री अमित किशोर ने सख्ती से लॉकडाउन सहित सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने का आदेश दिया है जिसको लेकर पुलिस विभाग काफ़ी अलर्ट मुद्रा मे दिख भी रही है, वही हर रोज जिला अधिकारी अपने अन्य विभाग के अधिकारियो को लेकर रोज क्षेत्र एवं शहर का दौरा कर रहे, तकि कोरोना माहमारी अपना पैर ना पसर सके | जनता को सिर्फ दो दिनों का छूट मिली है जिसका पालन करना होगा, ये सोशल डिस्टेंसिंग का डेमो ये अगर पालन होगा तो सम्भवतः आगे प्रशासन बढ़ाये,।