एक दिन में 69 मिले कोरोना संक्रमित, रुद्रपुर तहसील क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
देवरिया। रविवार की देर रात आई रिपोर्ट के बाद 69 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। फिर भी सोमवार को जिले के हर स्थानो पर भीड़ जस की तस रही। स्थितियां भयावह है फिर भी लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है।
नगर पॉलिका परिषद देवरिया के ईओ, डीपीआरओ कार्यालय में तैनात स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जिला कारागार देवरिया में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां एक बंदी रक्षक व आठ बंदी संक्रमित मिले है। अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 440 हो गई है।जिससे जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। जेल में बंदी रक्षक व बंदियों के संक्रमित मिलने की खबर के बाद आनन-फानन में सभी बैरकों को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया। सीएचसी सलेमपुर के चिकित्सा प्रभारी का रसोइया और सीएचसी पर तैनात एक बेसिक हेल्थ वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। न्यू पीएचसी भिंगारी में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। भटनी के रायबारी में एक और हरिकीर्तन मोहल्ला में दो लोग कोराना पॉजिटिव मिले हैं। रामपुर कारखाना के गोविंदपुर में दो और रघवापुर मे एक, पथरदेवा के बंजरिया में एक, सलेमपुर के नाजिर पिपरा में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। लार के गढ़वा खास में एक और रुद्रपुर में दो, बरहज कटइलवा में चार, तडिया, बढ़या फुलवरिया, उत्तरी बरहज मोहल्ला, पचौहा, भलुअनी के बरौली चौराहा और परसिया निरंजन में भी एक-एक संक्रमित पाए गए हैं।