Kushi Nagarब्रेकिंग न्यूज़
देश के प्रधानमंत्री द्वारा “जनता कर्फ्यू”का दिखा असर शाम को लोगो ने बजाया ढोल,थाली,शंख
ब्रेकिंग न्यूज कुशीनगर/अहिरौली
देश के प्रधानमंत्री द्वारा “जनता कर्फ्यू”का दिखा असर शाम को लोगो ने बजाया ढोल,थाली,शंख
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की खास रिपोर्ट,
अहिरौली थाना छेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मुजहना तिवारी में देश के प्रधानमंत्री के आहवाहन पर “जनता कर्फ़्यू” जहाँ आज सुबह 7 बजे से बन्दी के दौरान सफल दिखाई दिया।वही शाम 5 बजे ही घरों से निकलते ही महिलाये, नवयुवक, बुजुर्ग सहित बच्चों ने घर से निकलते हुए थाली,शंख,ढोलक,ताली इत्यादि बकते हुए क्रोना को कहा अलविदा।जहाँ इसकी अगुआई करते हुए ग्राम प्रधान राम प्रताप,वरिष्ठ गण में अनिरुद्ध ठाकुर,सीताराम विश्वकर्मा, संजीव त्रिपाठी(कक्कू),अनिरुद्ध त्रिपाठी,विकास त्रिपाठी,पैकर्म ठाकुर,श्यामबहादुर साहनी सहित समस्त गाँव के लोगो ने मिलकर जाहिर की खुशी।औऱ नारा लगाया “गो कोरोना”.।