धार्मिक स्थलों पर 5 से अधिक न रहे दर्शनार्थी, पीस कमेटी की बैठक मे बोले एसडीएम

रुद्रपुर (देवरिया)। वैश्विक महामारी कोविड19 के चलते पिछले 50 दिनों से सरकार के निर्देश पर बंद पड़े मस्जिदों, मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने का शासनादेश आते ही रुद्रपुर कोतवाली में उप जिलाधिकारी ओमप्रकाश की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमे मौलवियों,पुजारियों व ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र के संभ्रांत ब्यक्ति मौजूद रहे।
एसडीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से हो रही जंग अभी भी जारी है।हमे सतर्क रहते हुए कोई काम करने की आवश्यकता है। खुद की सुरक्षा के लिए मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बहुत जरुरी है। कहा कि मंदिर या मस्जिद के अलावा धार्मिक स्थलों पर 5 ब्यक्ति से अधिक न होने चाहिए, साथ ही एक दूसरे से दूरी भी बनाए रखे। समय समय पर हाथों को साफ़ पानी से धोवे व हाथों में सेनिटाइजर लगाए।उपनगर में दुकाने भी शिफ्ट वाइज व नियमो के अनुसार खुलेंगी।यहां मुख्य रूप से सीओ अम्बिका राम,कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार मौर्य, एसएसआई प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,एसएसआई रामजी सिंह, जितेंद्र गुप्ता, रमाशंकर प्रधान, लक्ष्मी गुप्ता,विनोद गुप्ता,सुभाष चौरसिया,गोपाल गुप्ता,जयरतन चौरसिया,सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।