Rampur

धोखाधडी कर शत्रु सम्पत्ति को नुकसान पहुॅचाने में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

रामपुर ।थाना अजीमनगर पुलिस ने उ0प्र0 शिया सेन्ट्रल बोर्ड-2 माल ए0न्यू0 लखनऊ का तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी की मिलीभगत कर धोखाधडी से शत्रु सम्पत्ति हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया।जिसमें वादी अल्लामा जमीर नकवी पुत्र करार्र हुसैन निवासी नरायण गार्डेन,हुसैनवाडी,ठाकुरगंज लखनऊ द्वारा थाना अजीमनगर पर तहरीरी सूचना दी कि मोहम्मद आजम खान आदि 9 नामजद लोगो तथा कुछ अज्ञात द्वारा धोखाधडी कर शत्रु सम्पत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन को जौहर विश्वविद्यालय में शामिल कर भारत सरकार व राज्य सरकार को नुकसान पहुचाया और षडयन्त्र के तहत साक्ष्य मिटाते हुए सरकारी सम्पत्ति को हडप कर लिया गया। इस सम्बंध में थाना अजीमनगर पर मु0अ0सं0-312/19 धारा 420,467,468,471, 447,409,201,120बी भादवि व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 पंजीकृत हुआ था।जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी।जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे अभियुक्त सैय्यद गुलाम सय्यदेन पुत्र सय्यदेन गुलाम शिवतेन रिजवी निवासी मकान नम्बर 169/173 डीबीगंज थाना सहादतगंज जिला-लखनऊ को गिरफ्तार कर थाना अजीमनगर, रामपुर पर कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त उ0प्र0 शिया सेन्ट्रल बोर्ड-2 माल एवेन्यू लखनऊ का तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी था।उक्त अभियोग के तीन अभियुक्त मोहम्मद आजम खान,श्रीमती तंजीन फातिमा तथा अब्दुल्लाह आजम पहले से ही जेल में है।बाक़ी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।साथ ही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!