बस्ती(रुबल कमलापुरी)। बीजेपी नेता पुष्कर मिश्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मालूम हो कि वरिष्ठ भाजपा नेता और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्रा कि कल शाम सांस लेने में समस्या के चलते जिला अस्पताल में कल भर्ती किया गया था जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया गया। इस बीच जिला अस्पताल में उनका कोरोना टेस्ट किया गया था । जिसकी रिपोर्ट आज आई है। सूत्रों से पता चला है उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी सूचना डिप्टी सीएमओ डॉ फखरेयार ने दी है। आज कुल 9 लोगो की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई है। जिसको लेकर अब बस्ती में कुल 531 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके है । इनमें 361 लोग ठीक हो चुके है और 170 लोग अभी तक संक्रमित है जिनका इलाज चल रहा है हालाकि जिलाधिकारी द्वारा मिली सूचना अनुसार यह संख्या 140 बताई गई है कुल अब तक 17 का मौत हो चुका है। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में कुल 42, मुंडेरवा सीएचसी में 0 तथा ओपेक कैली हॉस्पिटल में 59 कुल 111 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। डीएम ने आगे बताया कि अब तक 18849 सैंपल जांच में भेजे गए जिसमें से 17613 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है 1236 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है अब तक 17082 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।