आज दिनांक 16 जनवरी 2020 को नजीबाबाद के ग्राम बिजोरी में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार की जिला अध्यक्ष सरिता सैनी जी मुख्य अथिति के रूप में अपने टीम में साथ पहुची जहाँ पर आसपास के ग्रमीण और शहरी पुर्व में चयनित पात्र लोगो से एक खुली बैठक की ग्यी, जिसमे प्रधान-मंत्री द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी दी ग्यी,विकास कर्यो की समीक्षा की ग्यी,जो पात्र परिवार है उनको चिन्हित किया गया,। इस अवसर पर प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरिता सैनी जी व रणवीर सिंह निराला जिला संयोजक भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में प्रदीप सैनी तथा जे पी मौर्य पोलियुशन कंट्रोल बोर्ड के सौजन्य से चिन्हित 25 पात्र परिवार को कम्बल वितरित किये गये तथा जन सुनवाई की गई और समय रहते समाधान का आश्वासन दिया इस अवसर पर मोईन खान प्रदेश महामंत्री नमो, राष्टीय युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष हिमांशु तायल, ज़िला महामंत्री प्रफुल्ल वशिष्ठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा भागु वाला कमल सैनी, आशीष वर्मा विष्णु कुशवाहा, सैफुल रहमान, जगवीर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे और कार्येक्रम मे सहयोग किया ।
नयूज
संवाददाता विनय तिवारी की रिपोर्ट।