Auraiya
नवनियुक्त थानाध्यक्ष को गौशाला संचालक एवं पत्रकारों ने गौमाता का चित्र भेंट किया
बेला/औरैया(मनोजकुमार)।नवागन्तुक थानाध्यक्ष बेला पप्पूसिंह से गौशाला संचालक अश्वनी पांडेय ने शिष्टाचार वश भेंट कर गौमाता की रक्षा का संकल्प के साथ गोमाता का चित्र भेंट किया।तथा गौ संरक्षण में उनके सहयोग की आकांक्षा की।योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक गौ संरक्षण में से एक प्रोग्राम को सार्वभौमिक बताते हुए नवांगतुक थानाध्यक्ष ने कहा कि वह हमेशा गौ संरक्षण को प्राथमिकता देते आये है।
और गौसंरक्षण में हर वो आवश्यक कदम उठाए जाएंगे जो इसके लिए निहित हैं।
गौशाला संचालक के शिष्टाचार भेंट करने में पत्रकार रोशन लाल जी व पत्रकार अमित भदौरिया भी शामिल थे।