Auraiya
नवविवाहिता ने लगाई फांसी
बिधूना /औरैया(मनोजकुमार)-बड़ी खबर औरैया से बिधूना गीतापुरम में जहां घर की दूसरी मंजिल के कमरे में नवविवाहिता का पंखे से लटका मिला शव आपको बता दें कस्वा बिधूना के एक गीतापुरम में नवविवाहिता के शव को लेकर मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है घटना की
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जांच पड़ताल कर रही है जबकि घर में मृतिका के ससुराली जन मौके से फरार हैं 4 माह पहले हुई थी शादी वृद्ध महिला ने पुलिस को सूचना दी थी।