गोरखपुर ब्यूरो (राघवेन्द्र दास)। कैम्पियरगंज पीएनसी के द्वारा बनायी गयी नालियां जाम होने से कैम्पियरगंज कस्बा सहित कैम्पियरनगर के किसानों की फसल बर्बाद हो रहा है कई बार पीएनसी के कर्मचारियों को अवगत कराया गया लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेंग रहा। अंततः आज कैम्पियरगंज कस्बा के व्यापारियों और कैम्पियरनगर के किसानों का धैर्य जबाब दे गया और वे आक्रोशित होकर तहसील प्रशासन को अवगत कराए। तहसील प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर नालियों को खोलने का प्रयास किया गया पर सफलता नहीं मिली। उसके बाद कैम्पियरगंज के विधायक प्रतिनिधि गणेशदत्त त्रिपाठी एवं विधायक पीआरओ शमशेर सिंह ने पीएनसी के जूनियर इंजीनियर अशोक पाठक से फोन पर बात कर तत्काल कैम्पियरगंज पहुंचने के लिए कहा कुछ देर बाद पीएनसी के अधिकारी अशोक पाठक पहुंचे और मौके पर जाम अंडरपास नालियों एवं कचरे के ढेर से पटे नालियों का निरीक्षण किया और दो दिन में समस्या के समाधान का आस्वासन दिया। पीएनसी द्वारा निर्मित गोरखपुर सोनौली नेशन हाईवे पर जगह – जगह दो फिट पानी लगा हुआ है और बड़े – बड़े गढ्ढे हो गए हैं जो मौत को दावत दे रहे हैं कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। कई बार लोग मोटरसाइकिल से गढ्ढे में गिरकर घायल हो चुके। पीएनसी के अधिकारियों को बताया गया लेकिन वे संवेदनहीन बने हुए हैं। गोरखपुर सोनौली हाईवे की नालियां जाम होने से कैम्पियरनगर के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है किसानों ने इसके लिए पीएनसी को जिम्मेदार ठहराते हुए बर्बाद हुए फसल का मुआवजा देने की मांग की । इस पूरे समस्या को मुख्यमंत्री उ.प्र के शिकायत पोर्टल पर एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अवगत कराया गया है। विधायक प्रतिनिधि गणेशदत्त त्रिपाठी ने जाम हुए नालियों को तत्काल खोलने एवं नालियों के पास जमें कचरों को हटाने की मांग की तथा कैम्पियरगंज के विधायक फतेहबहादुर सिंह ने एनएचआई एवं पीएनसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल इस समस्या का समाधान करायें। निरीक्षण के दौरान कैम्पियरगंज के विधायक प्रतिनिधि गणेशदत्त त्रिपाठी, विधायक फतेहबहादुर सिंह के पीआरओ शमशेर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंशीधर जायसवाल, हियुवा के जिला कोषाध्यक्ष गोविन्द मोदनवाल, हियुवा के ब्लाक महामंत्री राकेश पाण्डेय, तहसील प्रशासन के अमीन राजेन्द्रलाल श्रीवास्तव, बसन्तपुर के प्रधान गोपाल सिंह, भाजपा के मनोज जायसवाल, आकाश अग्रहरि, आदि लोग उपस्थित रहे ।