मोटर साइकिलें व अवैध शस्त्रों के साथ पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
एस.पी. खीरी ने टीम को दिया पांच हजार का पुरस्कार
निर्वाण टाइम्स संवाददाता
निघासन-खीरी। (प्रशांत पांडेय/चमन सिंह राणा) : एसपी खीरी व अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ निघासन के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी वाहन तलाश हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान रविवार को प्रभारी निरीक्षक निघासन चौकी प्रभारी ढखेरवा चौकी प्रभारी पढुवा चौकी प्रभारी झंडी एंव हमराही पुलिस बल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अदलाबाद मोड़ पर पचपेड़ी घाट के पास से 02 शातिर अभियुक्तो को आरिफ पुत्र साहिद नि० कस्बा व थाना धौरहरा जनपद खीरी मोहसिन पुत्र गोबरे नि० ग्राम पठानन मजरा पढुवा थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।जिनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी व लूट की 10 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर पूर्व से चोरी,लूट,अवैध शस्त्र, गोकशी,गैगंस्टर एक्ट आदि के करीब 01 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।अभियुक्तों के पास से एक अदद तमंचा देशी 315 जिंदा कारतूस एक अदद तमंचा 12 बोर एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया है।व विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है।गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह उपनिरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ,राहुल सिंह, लाल बहादुर मिश्रा,हेड कांस्टेबल जय प्रकाश यादव,सुरेंद्र सिंह कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय,विशाल गौड़,अजय कुमार,कैलाश कुमार टीम में शामिल रहे।उक्त गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा 5000/- रुपये का पुरस्कार दिया गया है।