निर्वाचन प्रकिया को विधि संवत तरीके से सम्पादित कराये जाने के दिये निर्देश

 

उन्नाव (गोलू यादव)। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय का आकष्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित निर्वाचन से जुडे़ अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन की प्रकिया को नियमानुसार एवं विधि संवत तरीके से निर्वाचन जैसे कार्यों को सम्पादित कराया जाये। सभी अधिकारी निर्वाचन से सम्बन्धित नियमों को बारीकी से अध्ययन कर ले।जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय में बनाये गये स्ट्रागंरूम एवं एफ0एल0सी0 कक्षों में जाकर बारीकी से ई0वी0एम0 मशीनोें के रख-रखाव, स्टोररूम एवं नव निर्मित बन रहे स्ट्रांगरूम का निरीक्षण किया। उपस्थित आलोक कुमार एस0ओ0सी0 एवं अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से विस्तार से जानकारी लेने के उपरान्त निर्देश दिये कि परिवेक्षण हेतु एक राजपत्रित अधिकारी की तैनाती की जाये। जिलाधिकारी नवनिर्मित स्ट्रांगरूमों में जाकर हकीकत को परखा। कुछ इ0वी0एम मशीनों के रख-रखाव एवं उनके संचालन आदि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने शंकुतला चैहान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी स्ट्रांगरूम आदि का निर्माण हो रहा है। वह पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण हो जिन स्ट्रांगरूम में अभी तक जो भी काम अधूरे रह गये है। उन्हें तत्काल पूूरा कराया जाये। निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रिया को समय से पूरा करने एवं आवश्यक संसाधनों की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया बहुत ही संवेदनशील होती है। इसे विधि संवत तरीके से किया जाये।