उन्नाव पुरवा (ब्यूरो रिपोर्ट)। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी समाजसेवी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनता के बारे में सोचा गांवो- गांवों,घर-घर, जाकर कही सेनिटाइजेसन का कार्य कराया तो कही मास्क वितरित किये तो कही कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों और क्षेत्रीय पत्रकारों का सम्मान किया आज इसी कड़ी में
पुरवा विकाशखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूप खेड़ा में विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित के आदेश से पुरवा प्रथम से जिला पंचायत प्रत्यासी नीशू शुक्ला ने ग्राम विकाश अधिकारी सर्वेश दीक्षित के साथ मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को मास्क वितरित किये साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए मजदूरों से अपील भी की,साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिससे कोरोना महामारी से जल्द निजात पाई जा सके।
वही मजदूरों ने नीशू को धन्यवाद बोलते हुए आशीर्वाद दिया और कहा नीशू शुक्ला हमारे लिए भगवान से कम नही है, हम सबके सुख दुख में चाहे दिन हो या रात सदैव तत्पर रहते है।