
बस्ती (रुबल कमलापुरी) । नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के युवाओं ने छठें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने घरों पर योगाभ्यास करके हुए योग दिवस मनाया। संगठन के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व योग दिवस मना रहा है। इसका श्रेय भारत को जाता है। सदियों से ऋषियों और मुनियों ने योग के माध्यम से ही निरोगी रहने का संदेश दिया है। हम सभी युवाओं को अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए सदैव योग करते रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पूरा विश्व योग करके समाज को हमेशा इसे आत्मसात करने का संदेश देता है। जिला संयोजक नवीन त्रिपाठी ने बताया पूरा विश्व कोविड 19 जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है। इस बीमारी की दवा न होने के कारण हर रोज अनेको लोगों की मौत हो रही है। इस बीमारी से बचने के लिए हमें अपने इम्यूनिटी को बढ़ाना होगा। इम्यूनिटी अच्छा रखने में योग सर्वाधिक मदत करता है। इससे हमारा शरीर स्वस्थ एवं निरोगी रहता है।