नैया में डूबने से सोलह वर्षीय बालक की हुई मौत

 

तिलोई अमेठी। थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के गांव पूरे मोहनी मजरे बसंतपुर में शनिवार को बकरी चराने गये एक सोलह वर्षीय बालक की नैया नाले में डूबने से मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।थाना क्षेत्र के गांव पूरे मोहनी मजरे बसंतपुर निवासी जाहिद अली का सोलह वर्षीय पुत्र शाहिद अली शनिवार की सुबह घर से दोस्तो के साथ बकरी चराने गया था।वह दोस्तो के साथ बगल में बह रही नैया में नहाने लगा। गहराई ज्यादा एवम बहाव अधिक होने के कारण वह उसमें डूबने लगा तभी साथ मे नहा रहे दोस्तों ने घर जाकर परिजनों से शाहिद के डूबने की खबर दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे पानी से निकालकर बी एच ई एल स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल ले गये जहां चिकित्सकों ने शाहिद को मृत घोषित कर दिया।इसकी खबर जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया सबका रो रोकर बुरा हाल रहा।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है जिससे पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।