नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने रिवन काटकर किया फाइन फुट वियर प्रतिष्ठान का उद्दघाटन।
नौतनवा नगर में घण्टाघर के पास खुले नवीन प्रतिष्ठान फाइन फुट वियर का उद्दघाटन मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने आज पूरे विधि-विधान के साथ रिवन काटकर किया।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “आज हमारा नगर रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहा है नगर में हर सुख-सुविधाओ का होना किसी भी नगर को आधुनिक बनने की परिभाषा माना जाता रहा है इसी की देन है कि यहां आने वाला हर ग्राहक हमारे नगर को बिग बाजार समझने लगे है।
इस अवसर पर प्रोप0 आलम खान,शाहनवाज खान, भानू कुमार,गुड़डू अन्सारी,मो0 शकील, प्रमोद पाठक, अनिल पटवा,जावेद लारी आदि लोग उपस्थित रहे।
गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट।