पचदेवरा क्षेत्र में चोरों ने नकब लगाकर की लाखों की चोरी
पचदेवरा, हरदोई ( पंकज दीक्षित ) । थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में चोरों ने मंगलवार की रात चोरी की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। चोर नकब लगाकर घर मे दाखिल हुए और नगदी सहित लाखों का आभूषण लेकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पचदेवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमालपुर में अज्ञात चोर नकब लगाकर मंगलवार की रात घर में दाखिल हुए। उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे। चोरों ने घर के कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी, सोने की मांग बेदी, बिछुवा, बेसर व पीतल के बर्तन और साड़ी आदि चोरी कर लिए। रामशरण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चोरों ने करीब 3 लाख रुपये की नगदी व आभूषण चोरी कर लिए। थाना प्रभारी राम बचन भारती से बात की तो थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की तरफ से मुझे तहरीर दी गई है अभी इसकी जांच चल रही है जांच में जो आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।