पत्रकारिता जगत के पुरोधा रामगोपाल विशारद नहीं रहे

गोरखपुर। पत्रकारिता जगत के पुरोधा व वरिष्ठतम पत्रकार 68 वर्षीय राम गोपाल विशारद का उनके कैम्पियरगज निवास पर गुरुवार की रात निधन हो गया है। पत्रकार संगठन के लोगो ने आज एक लेखनी साहित्य की हस्ती को खो दिया है।स्व.विशारद अत्यंत हसमुख स्वभाव के रहे।इस दुखद सूचना से समूचा कैम्पियरगज आज गमगीन है। सम्पूर्ण क्षेत्र प्रिय विशारद जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।ईश्वर स्व. विशारद को सद्गति प्रदान करें एवं इनके परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति व सामर्थ्य प्रदान करें।इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने गहरा दुख ब्यक्त किया है।

शोक सभा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार पाण्डेय ने दुख जताते हुए बताया कि ये घटना हमारे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।

इस दौरान राम जानकी मंदिर के महंत तथा ब्यूरो चीफ गोरखपुर राघवेंद्र दास ने भी दुख प्रकट करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

इस दौरान ब्यूरो चीफ महराजगंज मृत्युंजय मिश्रा ,शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह,मंत्री प्रभु नारायण पांडेय,संयुक्त मंत्री श्रीभागवत मौर्य,कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्र,छोटेलाल यादव, गोपाल प्रसाद,जयहिंद,राम रतन यादव,संतोष सिंह,जैनुल आब्दीन, पटेश्वर सिंह,ओम प्रकाश,संजय, सुनील,बबलू चौधरी,प्रभात यादव,श्याम प्रताप ,बृजेश,राजेन्द्र पाठक,ध्रुव शर्मा आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।