पत्रकार पर जानलेवा हमला,

पत्रकार पर जानलेवा हमला।

रिपोर्ट – आकाश पांडेय महराजगंज

सोनौली: एक तरफ पत्रकारों के सुरक्षा के लिए सरकार दिन प्रतिदिन एक ना एक दावे करती रहती है लेकिन दूसरी तरफ पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है पत्रकारों से जुड़ा कुछ ऐसा ही मामला थाना सोनौली का है जहां पर एक पत्रकार अपने मित्र के साथ किसी काम को लेकर नेपाल की ओर जा रहा था जिसे सोनोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अरघा में बुरी तरह पीट दिया गया जैसे तैसे पत्रकार ने अपनी जान बचाई।

बताते चलें कि पत्रकार अपने मित्र के साथ उनके गांव के मकान पर जाने के लिए निकला हुआ था और अभी वह सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम अरघा में ही पहुंचा वहां पर सड़क के बीचो बीच अमित सिंह नाम का एक युवक एवं उसके अन्य 4 साथी लोग झुंड बनाकर खड़े थे पत्रकार ने उन लोगों को हटाने का प्रयास किया मोटरसाइकिल का हारन बजाया और कहा भैया थोड़ा किनारे हो जाइए तब तक की वह पत्रकार के मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली और पत्रकार की मोटरसाइकिल तोड़ने फोड़ने लगे और पत्रकार के ही हेलमेट द्वारा उसके ऊपर प्रहार करने लगे जब पत्रकार ने अपना परिचय दिया कि वह एक पत्रकार है तब तक की उन्हीं में से उसके तीन चार साथियों ने भी पत्रकार एवं उसके मित्र पर हमला बोल दिया और गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बुरी तरह मारने पीटने लगे और जानलेवा हमला किया जैसे तैसे किसी तरीके से पत्रकार ने अपनी जान बचाकर नौतनवा क्षेत्राधिकारी को फोन के द्वारा इस घटना की जानकारी दी क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने कहा की आप तत्काल थाने पर पहुंचे पत्रकार ने अपनी आपबीती बताई और पुलिस को भेजने के लिए कहा क्षेत्राधिकारी ने तुरंत दो पुलिसकर्मियों को भेजा पुलिस के पहुंचने के बाद पत्रकार एवं उसके साथी की जान बच पाई
सोनौली पुलिस ने पत्रकार के दिए गए तहरीर पर अमित सिंह एवं उसके अज्ञात 4 साथियों के खिलाफ (भा द स 1860) 147′ 323′ 427′ 506 का अभियोग पंजीकृत कर मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।