पथ विक्रेताओ के लिए क्रियाशील होगा वेंडर ज़ोन
लोक नाथ त्रिवेदी
बहराइच – रेशम, समाज कल्याण, उद्योग, खाद्यी ग्रामोद्योग, कौशल विकास, उद्यान, नाबार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आरसेटी विभागों के माध्यम से जनपद के प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार देर शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित रोजगार की सम्भावनाओं का विवरण तैयार कर यथाशीघ्र उपलब्ध कराये।
बैठक के दौरान सीडीओ ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों को ऋण मुहैया कराये ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर सके। बेंडर जोन की स्थापना के सम्बंध में निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पथ विक्रेताओं का तत्काल सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराये। वेंडर जोन मे ठोस अपशिष्ट निस्तारण, सार्वजनिक प्रशाधनों, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था की सुविधा व अन्य सुविधाओं का प्रबन्ध किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू, डीडीएम नाबार्ड एम. बर्नवाल, उपायुक्त उद्योग केन्द्र मोहन कुमार शर्मा, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।