सुल्तानपुर : आज दिन बुधवार हर रोज की तरह लखनऊ बनारस हाईवे कादूनाला पर बंदरो और गायों को भोजन कराया वही कादीपुर स्थित विजेथुवा महाबीरन धाम मंदिर में हर हफ्ते शनिवार व मंगलवार को भक्तों का तांता लगा रहता था परंतु *कोरोना (कोविंद19)लॉकडाउन* की वजह से मंदिर के कपाट बंद है और लोग अपने घरों में है जिससे यहां रहने वाले पशु,पक्षियों पर भूखमरी का संकट आ गया है ये बेज़ुबान अपनी पीड़ा हम इंसानों की तरह किसी से कह भी नहीं सकते और भूख से परेशान हो जाते है जिसको देखते हुए *(पत्रकार) लकी झा आशुतोष*व घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य नीरज कसोधन ने इन पशु,पक्षियों को भोजन कराने का प्रयास जारी रखा है *28वे* दिन से लगातार पशु,पक्षियों को अपने नगर क्षेत्र के आलावा *मुसाफ़िरखाना लखनऊ बनारस हाईवे कादुनाला,उल्टागढ़ा धाम मंदिर अमेठी,विजेथुवा धाम मंदिर कादीपुर*
कई ऐसे *विधानसभा क्षेत्र* आदि दूसरे जिले जाकर भूखे पशु पक्षियों को भोजन कराने का प्रयास कर रहे हैं और साथ ही लोगो से अपील भी कर रहे हैं कि पशु,पक्षियों की सेवा करे क्योंकि इन पशु पक्षियों का मानव जीवन से गहरा नाता है जिनका प्रकृति के संतुलन बनाए रखने अहम योगदान है। इस संकट मे इंसानों को पूछने वाले भी दिख रहे हैं पर पशु पक्षियों की सेवा करने वाले गिने चुने लोग ही दिख रहे हैं ऐसे में हमारा आपका फर्ज बनता है कि भूखे बेजुबानों पशु पक्षियों का सहारा बने।