पाली इलाके के कछेलिया में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत
पाली, हरदोई ( दुर्गेश दीक्षित )। थाना क्षेत्र के कछेलिया गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। परिजनों का कहना है कि घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने खुदकुशी कर ली, जबकि मायके पक्ष का आरोप हैं कि महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लटका दिया गया।
पाली थाना क्षेत्र के कछेलिया निवासी मुकेश शर्मा की पत्नी मोनी ( 35 ) की घर के अंदर कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई। परिजनों की माने तो घरेलू कलह के चलते मोनी ने आत्महत्या कर ली। जबकि मृतका के भाई कपिल पुत्र स्व0 लालाराम ने बताया कि उनकी बहन की शादी 2006 में कछेलिया के मुकेश शर्मा से हुई थी, मुकेश शराब का आदी था, कपिल का आरोप हैं कि ससुरालीजनों ने पीट-पीट कर उसकी बहन मोनी की हत्या कर दी साथ ही आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा जानकारी पाकर मायके पक्ष के लोग कछेलिया आ गए, वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं, और पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। मृतका की शादी 14 साल पहले हुई थी। मायके पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
पाली । कछेलिया में मोनी की मौत के बाद उसकी चारो संतानों के सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया हैं। मोनी की सबसे बड़ी बेटी सिम्मी ( 12 ) , फिर कीर्ति ( 10 ) , पुत्र आयुष ( 8 ) एवं राजकमल ( 6 ) को अब कभी मां का आँचल नसीब नहीं होगा, मां की मौत से शव के पास खड़े होकर विलख रहे इन बच्चों को देख हर किसी की आंख नम हो रही थी।