पाली के पब्लिक शिक्षा निकेतन ने 95.4 फीसदी परीक्षाफल के साथ लिखी सफलता की इबारत

 

पाली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । पाली नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन के प्रवंधन और अध्यापकों ने अपने कठिन परिश्रम से एक बार सफलता की इबारत लिख डाली। पब्लिक शिक्षा निकेतन का परीक्षाफल 95.45 फीसदी रहा। इस विद्यालय के हाईस्कूल के छात्र प्रियांशु ने 87.16 फीसदी अंको के साथ पाली नगर में टॉप किया हैं, उसके 523 अंक आये हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता ने बताया कि उनके विद्यालय को 2012 में हाईस्कूल की मान्यता मिली थी तब से अब तक विद्यालय के छात्र लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं । प्रधानाचार्य श्री गुप्ता ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में 90 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 2 छात्र अनुपस्थित रहे थे। 88 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी थी। प्रधानाचार्य के मुताबिक 4 छात्र इस वर्ष अनुत्तीर्ण हो गए हैं जबकि 84 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.45 रहा। विद्यालय के छात्र प्रियांशु मिश्रा ने 523 अंक पाकर और उसके भाई सुधांशू मिश्रा ने 517 अंक पाकर पाली नगर में हाईस्कूल में क्रमशः पहला और तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं छात्रा वैष्णवी ने भी बालिका वर्ग में 505 अंक प्राप्त कर पाली नगर में हाईस्कूल में टॉप किया है। विद्यालय प्रवन्धक माया प्रकाश अवस्थी, कोषाध्यक्ष आलोक अवस्थी व व्यवस्थापक अनुराग अवस्थी एवं अध्यापकों ने मेधावी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।