पाली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का सौ फीसदी रहा परीक्षाफल

 

पाली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। शनिवार को घोषित यूपी बोर्ड के नतीजों के बाद पाली नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे। यहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। इस विद्यालय का एक भी छात्र अनुत्तीर्ण नहीं हुआ। इस विद्यालय के इंटर के छात्र स्वदेश कुमार और अमन दीक्षित ने संयुक्त रूप से पाली नगर में टॉप किया है।

विद्यालय के परीक्षा प्रमुख शिवम तिवारी ने बताया कि इंटरमीडिएट में विद्यालय के 96 भैया बहनों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 8 अनुपस्थित रहे । 88 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित होकर इंटर की परीक्षा दी । शनिवार को घोषित परीक्षा परिणामों के तहत विद्यालय के सभी 88 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए । इनमें 75 फीसदी या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले 5 छात्र/छात्राएं, 60 फीसदी से 74 फीसदी अंक अर्जित करने वाले 49 छात्र/छात्राएं और 59 फीसदी या इससे कम अंक लाने वाले 34 छात्र/छात्राएं हैं।

वहीं हाईस्कूल में 83 भैया बहनों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में सभी 83 परीक्षार्थी सम्मलित हुए, और यह सभी 83 परीक्षार्थी उत्तीर्ण भी हो गए। हाईस्कूल में 81 से 90 फीसदी तक अंक लाने वाले 5 छात्र/छात्राएं, 71 से 80 फीसदी तक अंक लाने वाले 32 छात्र/छात्राएं एवं 61 से 70 फीसदी तक अंक अर्जित करने वाले 37 छात्र/छात्राएं हैं। शिवम तिवारी ने बताया कि विद्यालय में इंटर में टॉप 5 में स्वदेश कुमार और अमन दीक्षित 78.2 फीसदी अंक के साथ प्रथम, रजनीश और आदेश कुमार 77.4 फीसदी अंक के साथ द्वितीय, किरनदीप कौर 75 फीसदी अंक के साथ तृतीय, रश्मि त्रिवेदी व विवेक कुमार 74.2 अंक के साथ चतुर्थ और सुशील कुमार 73.2 अंक के साथ पंचम स्थान में रहे।

वहीं विद्यालय में हाईस्कूल में टॉप 5 में अक्षय प्रताप 83.8 फीसदी अंक के साथ प्रथम, आदर्श शर्मा 81.8 फीसदी अंक के साथ द्वितीय, आज़ाद कुमार और नितिशा सिंह 81.6 फीसदी अंक के साथ तृतीय, अंशू 81.3 फीसदी अंक के साथ चतुर्थ और दिव्यांशी बाजपेई 80.8 फीसदी अंक के साथ पंचम स्थान पर रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह चौहान ने सभी सफल भैया बहनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । विद्यालय के आचार्य जनों प्रवीण कुमार, शत्रुध्न मिश्रा आदि ने भी बच्चों को बधाई दी।