Bahraich
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ट्री गार्ड लगाकर किया औषधीय पौधों का वृक्षारोपण

कैसरगंज बहराइच (सुजीत तिवारी): तहसील कैसरगंज अंतर्गत कैसरगंज से हुजूरपुर मार्ग पर वृक्षारोपण माह के दौरान दिनांक 9 जुलाई 2020 को रमवापुर में सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने 10 औषधीय पौधों जिसमें नीम, अर्जुन और कचनार के पेड़ शामिल हैं का ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण कर वृक्षों के महत्व का संदेश देते हुए पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए आम जनमानस से वृक्षारोपण के लिए अपील किया वृक्षारोपण में विनोद कुमार श्रीवास्तव अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी बहराइच, राजेश कुमार अरोरा अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी बहराइच और रवींद्र कुमार यादव जेई पीडब्ल्यूडी बहराइच शामिल रहे |