पाली, हरदोई ( दुर्गेश दीक्षित )। महिला पीसीएस अधिकारी एवं बलिया जिले की मनियर नगर पंचायत की ईओ मंजरी राय की आकस्मिक मौत पर पाली नगर पंचायत कार्यालय पर शोक सभा हुई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर नगर पंचायत कर्मियों ने महिला अधिकारी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
आपको बता दे कि बलिया जिले के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी एवं महिला पीसीएस अधिकारी मंजरी राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनका शव कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला। उनके असमायिक निधन की सूचना पर पाली नगरपंचायत में भी गमगीन हालात में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर पालिका के ईओ अवनीश कुमार शुक्ला ने दिवंगत ईओ की आत्मा की शांति के लिए नगर पंचायत पाली में एक शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई व शासन प्रशासन से कार्यवाही की मांग की , जिसमें पालिका के समस्त कर्मचारियों के साथ सभासदों की उपस्थिति रही ।
Related Articles
-
डबल इंजन की सरकार लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध:मुख्यमंत्री -
डबल इंजन की सरकार लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध:मुख्यमंत्री -
माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज -
यूपी के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का 95 वर्ष की उम्र में निधन