दैनिक समाचार पत्र निर्वाण् टाइम्स
पीड़ितों की मदद में हमेशा की तरह फिर आये आगे एसपी ट्रैफिक आदित्यप्रकाश वर्मा
500 पीस से ऊपर ब्रेड,पानी किया गया, नर्सेज,गरीब व बाहर से आये दिहाड़ी मजदूर को वितरण
गोरखपुर,
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट
जी हा आप सभी को बताते चले कि जहाँ एक तरफ पूरा देश क्रोना की महामारी से लड़ रहा।सरकार,शासन मीडिया,सेलेब्रेटी,पुलिस प्रशासन जिलों, राज्यों गाँव कस्बों में अपील करती दिख रही कि आप सभी अपने घरों में रहें।पर दो दिन पहले की दिल्ली,लखनऊ व अन्य प्रांतों,राज्यों में जब दिहाड़ी पर काम कर रहे मजदूर भूख,प्यास से सड़को,रेल पटरी ,साइकिल जिनको जैसे समझ आया निकल पड़े अपने गंतव्य को।सभी आदेश नियमों को भूलकर।वही इनके खाने,पीने की व्यवस्था को लेकर तमाम सामाजिक संस्था,समाज सेवी सहित खुद प्रशासनिक अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मियों ने भी दिया अपना योगदान।
उसी क्रम में आज लॉक डाउन में गोरखपुर एसपी ट्रैफिक आदित्यप्रकाश वर्मा को हमेशा की तरह ठंड में जहाँ गरीबों में कम्बल वित्तण्ड करते,असहायों को भोजन कराते भी देखा गया है।
तो आज विश्व त्रासदी में भला इनके हाथ कहा रुकते जबकि पूरा देश इस महामारी(क्रोना)पर विजय पाने में दे रहा अपना योगदान।
यातायात पुलिस चौकी पर वही आदित्यप्रकाश वर्मा सहित समस्त टीम ने गरीबो को ब्रेड ,बिस्किट,पानी का वितरण किया।डेढ़ घंटे के इस समय मे आदित्यप्रकाश वर्मा दोनों हाथों से गरीबों को ब्रेड ,बिस्किट के साथ पानी का किया वितरण।वही उनकी पूरी टीम भी दिखी देते हुए साथ सभी को एक डिस्टेंस बनवाते हुए पुलिस कर्मियों सहित टीआई सुनील सिंघाल,के०के०अंसारी कांस्टेबल व यातायात पुलिस ने दिया अपना योगदान।