पीड़ित ने नौतनवां थाना के चक्कर लगाकर हुआ परेशान नहीं मिल रहा है न्याय

 

नौतनवां
जिला ब्युरो संवाददाता गुड्डू गुप्ता

नौतनवा:थाना क्षेत्र के नौतनवा निवासी लालबहादुर श्रीवास्तव पुत्र स्व० हरीलाल वार्ड न० 5 नगरपालिका परिसद नौतनवा के निवासी थे जोकि इनका सगा भाई मदनलाल श्रीवास्तव ग्राम परसासुमली टोला नौडिहवा सोनौली कोतवाली के चौराहे पर कृष्णा मेडिकल स्टोर के नाम से अपनी दवा की दुकान चलाता था और रोजाना नौतनवा से अपने दूकान नौडिहवा आता जाता था लेकिन लेकिन 21/04 /2020 को नौडिहवा के कुछ दबंग लोग देव गुप्ता पुत्र गौरीशंकर मनमोहन सिंह पुत्र चन्द्रिका सिंह संदीप साहनी पुत्र कोदई अमित गौड़ पुत्र जग्गू गौड़ गगन साहनी पुत्र मोकादम व दो ब्यक्ति अज्ञात के नाम लड़की की छेड़खानी के आरोप में मेडिकल स्टोर में घुस खर धक्का मुक्की किए और जान से मारने की धमकी भी दी इन सबके बातो से मदनलाल श्रीवास्तव को बहुत गहरा सदमा लगा और जब वह अपने घर पंहुचा तो अपने घर के कमरे में गया और अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया जब रात को उसके घर वालो ने उसको खाना खाने के लिए आवाज दिया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर उसका भाई कन्हैया लाल ने जंगले के रास्ते देखा तो अंदर अपने भाई की छत के कुण्डी से लटकती लास दिखी अपने भाई की लटकती लास को देख कन्हैया ने जोर जोर से चिल्लाने लगा आवाज सुन कर घर और पड़ोस के लोग इकठा हो गए फिर घर वालो ने किसी तरह से दरवाजा तोड़कर किसी तरह अंदर गए और अपने भाई को छत के कुण्डी से लटकती लास को उतार कर उसको नजदीकी सरकारी स्पताल नौतनवा समुदायक स्वस्थ केंद्र ले गए वही डा० एम् पी सोनकर ने मौखिक रूप से एस बी अस्पताल में ई सी जी कराने की सलाह दिया वही मृित कृष्णा के घर वाले ई सी जी करवा ही रहे थे की उसकी मृत हो गई कृष्णा की मृत हो जाने पर उसके घर वालो ने इसकी जानकी नौतनवा पुलिस को दी मौके पर नौतनवा स्पेक्टर ने लास को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला स्पताल महराजगंज भेज दिया और घर वालो के लिखित तहरीर पर देव गुप्ता मनमोहन सिंह संदीप साहनी अमित गौड़ गगन साहनी व दो अज्ञात के ऊपर दिनाँक 21/04 /2020 को धारा 147 323 504 506 306 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई।