पुलिस अधीक्षक बस्ती ने सोनहा थाने का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सोनहा थाने का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय के रजिस्टर,अपराध रजिस्टर,वीट सूचना,कम्प्यूटर कक्ष,बन्दी गृह,मालखाना और कोविड 19 केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा मुकदमा से संबंधित वाहनों एवं थाने पर आने वाले आगंतुकों के समस्या का तुरंत निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सोनहा को निर्देशित किया पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए ड्यूटी करने का सख्त निर्देश दिया वहीं कोविड 19 से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए तथा सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने की हिदायत भी दी गई।