पुलिस की मौजूदगी में नवीन सब्जी मंडी में रोजाना उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

मंडी में जहां दुकानदार बिना मास्क के नजर आए तो पुलिस मोबाइल पर टाइम पास करती नजर आई

ब्यूरो ऐ. के. चतुर्वेदी

अंबेडकरनगर
जनपद सहित क्षेत्र में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है जिस पर प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सख्त आदेश दिया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। इसके बावजूद नगर की नवीन सब्जी मंडी सिझौली में पुलिस पहरे के बावजूद सोशल डिस्टेंस की धज्जियां सारे आम उड़ा जा रही हैं इस पर ना तो व्यापारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही पुलिस सख्ती से काम कर रही है। मंगलवार की रात्रि मंडी के लोगों की भीड़ की जो हालत सामने आई वह एक बड़। चेतावनी के तौर पर देखा जा सकता है जहां एक और दुकानदार बिना मास्क लगाएं बिक्री कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर मंडी में तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल मे टाइम पास करते नजर आए। सेनीटाइजर का तो कहीं नामोनिशान ही नहीं था।पुलिसकर्मियों के होते हुए भी सोशल डिस्टेंस गायब मिला। जबकि जनपद में लाक डाउन के कारण सख्त आदेश है लाक डाउन के नियमों का पुलिस सख्ती से पालन करवाएं क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंस है।परंतु स्थानीय प्रशासन की लापरवाही कहें या कुछ और सोशल डिस्टेंस कामयाब नहीं हो पा रहा है। खरीददारी के अनुसार स्थानीय पुलिस भी कड़ाई सिर्फ मंडी में आ रहे किसानों के साथ कर रही है। खरीदारीके लिए आने वालों और किसानों द्वारा मंडी में सामान लाने पर लोगों के आने जाने के साधन को बाहर ही खड़ी करवाने वाली स्थानीय पुलिस दोहरा मापदंड अपना रही है। अपने चहेतों की गाड़ियों को मंडी के अंदर प्रवेश कराने में तनिक भी संकोच नहीं करती है।