पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी) । थाना पैकोलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुखबिर की सूचना पर 307 में बंछित अभियुक्त कादिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की जामा तलाशी में अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस हुआ बरामद फरार चल रहे अभियुक्त के ऊपर पैकोलिया थाने में 307,323,504, व 3/25 AACT में मुक़दमा दर्ज है मुखबिर की सूचना पर पैकोलिया पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार।