हरदोई ( अरविंद गुप्ता ) । युवा तुर्क के नाम से भारत में विख्यात खाटी समाजवादी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर हरदोई के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सपा जिला अध्यक्ष जीतू ने कहा कि भारत के 9 वें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को विद्यार्थी जीवन में फायर ब्रांड के नाम से जाना जाता था । भारत और भारत की संस्कृति एवं यहां के लोगों को बेहतर समझने के लिए स्वर्गीय चंद्रशेखर ने 1984 में भारत की पदयात्रा भी की थी। भारत में समाजवादी आंदोलन के अगुवा रहे चंद्रशेखर महज 7 महीने तक ही भारत के प्रधानमंत्री रहे। 2007 में कैंसर के चलते उनकी मौत हो गई । उन्हें एक प्रखर वक्ता, लोकप्रिय राजनेता, विद्वान लेखक व बेबाक समीक्षक माना जाता था। हरदोई में पार्टी के जिला कार्यालय पर सपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह शहीद अहमद पंकज यादव रामेंद्र यादव सुनील पाल आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
-
डबल इंजन की सरकार लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध:मुख्यमंत्री -
डबल इंजन की सरकार लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध:मुख्यमंत्री -
माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज -
यूपी के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का 95 वर्ष की उम्र में निधन