पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध में 11 सूत्रीय ज्ञापन सौपा
महराजगंज/ लक्ष्मीपुर (विजय कशौधन)। नौतनवा तहसील परिसर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदामोहन उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया धरना
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकरे जुलूस निकालते हुए नौतनवा तहसील पहुंचे और नायब तहसीलदार नौतनवा को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जानकारी के लिए बता दें बुधवार की दोपहर को कांग्रेसियों का एक जत्था जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचा। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदा मोहन उपाध्याय तथा नागेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। नौतनवा विधानसभा के कांग्रेसी नेता सदामोहन उपाध्याय ने कहा यह सरकार किसान विरोधी है, खेती के समय डीजल का बेतहाशा वृद्धि करना किसानों के साथ छल है। डीजल पेट्रोल के वृद्धि के विरोध में नौतनवा तहसील परिसर के जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने डीजल पेट्रोल की महंगाई पर रोक लगाने सहित स्थानीय तमाम मुद्दों पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी ।कांग्रेसीयों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।