पेट्रोल पंप कर्मचारी भी कोरोना योद्धा से काम नहीं!

निर्वाण टाइम्स लखनऊ
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं।सार्वजनिक जगहों पर लोगों के जमा होने पर रोक है। लेकिन पेट्रोल पंप खुले हैं। पेट्रोल पंपों पर पहले ही तरह ग्राहकों की भीड़ नहीं है लेकिन डीजल-पेट्रोल लेने वालों का आना-जाना लगा रहता है। यहां संक्रमण की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसी को देखते हुए पेट्रोल पंप संचालकों ने नो मास्क – नो पेट्रोल का नारा भी दिया है।
जब भी बात होती है कोरोंना योद्धाओं की तो डेली सर्विसेज, पेट्रोल पंप कर्मी की बात कहीं ना कहीं छूट सी जाती है । जबकि अगर हम बात करें उन कर्मचारियों की जो बिना खुद के स्वास्थ और जान की परवाह किए लोगों को निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।
सरकार की तरफ से भी डेली सर्विसेज, और कर्मियों के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
इस संबंध में हमारे संवाददाता ने निचलौल क्षेत्र के यादव फ्यूल सेंटर, भारत पेट्रोलियम पर पहुंच कर हकीकत जाना तथा वहां के मालिक से पेट्रोल पम्प कर्मियों के लिए बेहतर स्वास्थ सेवा की मांग की।
जिसपर वहां के ओनर अमरीश यादव ने बताया कि कर्मचारियों के बेहतर जांच के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है और दिन में दो बार पूरे पेट्रोल पम्प को सेनेटाइज कराया जा रहा है जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
दैनिक निर्वाण टाइम्स अख़बार इन कोरोंना योद्धाओं के हौसले को सलाम करता है।