बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जनपद के पैकौलिया थाने मे कोविड-19 महामारी को देखते हुये एसपी बस्ती व सीओ हरैया शिव प्रताप सिंह द्वारा कोविड हेल्प/थर्मल स्क्रीनिंग मशीन व सेल्फ सैनीटाइजर मशीन का शुभारंभ किया गया कोविड-19 को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने यह एक बेहतर कदम उठाया है इससे थाने पर आये सभी फरियादियों सहित थाने के सभी पुलिस कर्मचारियों का भी स्क्रीनिंग किया गया कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुये पुलिस प्रशासन द्वारा एक अच्छी पहल की गयी है जिससे थाने पर जो भी फरियादी आयेगे सबका थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी कोविड हेल्प डेस्क के लिए प्रशिक्षित महिला का.अंजलि मौर्य को इस कार्य का दायित्व सौपा गया इस मौके पर SHO पैकोलिया शिवाकांत मिश्र- उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी-HMअनिल कुमार ओझा-HC कन्हैया लाल- का o शैलेश कुमार अभिषेक सिंह अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी गण/ जनता के लोग उपस्थति रहे।