प्रदेश के दुग्ध आयुक्त व नोडल अधिकारी शशि भूषण लाल सुशील ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी दिशा निर्देश

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। उत्तर प्रदेश के दुग्ध आयुक्त व जिले के नोडल अधिकारी शशि भूषण लाल सुशील ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में जेई व एईएस से प्रभावित बच्चों के इलाज के लिए बने 15 बेड के विशेष वार्ड का भी निरीक्षण किया व डाक्टरों से जानकारी ली इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन,मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहें।