प्रदेश सरकार दलित और आदिवासियों के ख़िलाफ कर रही काम-मामून शाह

 

दलित-आदिवासी भाई बहनों को कांग्रेसियों ने मोमबत्तियां जलाकर अर्पित की श्रद्धांजलि*

रामपुर।एक साल पहले उम्भा सोनभद्र के दलित-आदिवासी भाई- बहनों की शहादत की पहली बरसी पर रामपुर में कांग्रेसियों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां ने कहा कि प्रदेश की सरकार दलित और आदिवासियों ब्राह्मणों के खिलाफ काम कर रही है पूरे प्रदेश में जातिवाद का बोलबाला है दलित और आदिवासियों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पार्टी को रोका जा रहा है दिनोंदिन ब्राह्मणों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं हर वर्ग का उत्पीड़न किया जा रहा है।प्रदेश सरकार अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है जिस तरीके से कांग्रेस नेताओं को सोनभद्र जाने से रोका गया सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए बढ़ते हुए अपराध पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार करवाया,लेकिन कांग्रेस पार्टी इन मुकदमों से गिरफ्तारियों से डरने वाली नहीं है हम डट कर सरकार की जनविरोधी नीतियों का सामना करेंगे और जनता के ऊपर जो जुल्म हो रहा है उसके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।सरकार अपना तानाशाही रवैया छोड़े।अपराध प्रदेश बन चुका है उत्तर प्रदेश।सरकार अपराध रोकने में नाकाम साबित हुई है प्रियंका गांधी के बढ़ते हुए जनाधार से प्रदेश सरकार धराशाई हो चुकी है।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नोमान खान,सैयद आमिर मियां,शैजी सैफी,मणि कपूर,रहमान अली,इरफान मंसूरी,एजाज खां,जीवन सैनी आदि मौजूद रहे।