प्रधान के खिलाफ गांव में लगाया पोस्टर, प्रधान को जान से मारने की दी गई धमकी

 

सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील अंतर्गत पलिया गोलपुर ग्राम सभा में 13 तारीख को गांव के किनारे एक पोस्टर लगाया गया। जिसमें गांव के लोगों को भद्दी भद्दी गालियां दी गई है।साथ ही यह भी लिखा गया है कि अगर हिम्मत है तो इनको बचा लो। ग्राम प्रधान को भी नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में ग्राम प्रधान उर्मिला पांडे की तरफ से थाना कोतवाली कादीपुर में प्रार्थना पत्र देकर उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।साथ ही ग्राम प्रधान ने यह भी कहा कि ग्रामसभा में हमारी एक व्यक्ति से दुश्मनी चली आ रही है, हमें उन्हीं के ऊपर आशंका है। गांव की बहन बेटियों को इस तरह से भद्दी गाली देना पूरे समाज को कलंकित करता है। मैं इसकी भर्त्सना करते हुए घोर निंदा करती हूं। पुलिस मामले की जांच कर जल्द से जल्द दोषियों को कटघरे के हवाले करें। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से ग्रामसभा वासियों के साथ-साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि ग्राम सभा वासियों की सेवा में मैं कभी पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिए अगर हमें अपनी जान की कुर्बानी भी देनी पड़ेगी तो हम आगे ही मिलेंगे। प्रार्थना पत्र मिलते ही थाना कोतवाली कादीपुर की पुलिस ग्राम सभा में पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दिया है।