प्रवासी की कोरोना जांच कराने जाने की मांग

 

रामगंज-अमेठी। भादर ब्लॉक के रामगंज कस्बे में 3 दिन पहले मुंबई से परिवार के साथ लौटकर आया प्रवासी खांसी और बुखार से परेशान है। रामगंज कस्बे में लक्ष्मणगंज मुहल्ले में रमाशंकर पाल की हार्ड बेयर की दुकान है।उनका भाई गौरीशंकर मुम्बई मे रहता है। तीन दिन पहले वह परिवार के साथ घर आया है।स्थानीय लोगों के मुताबिक उसे बुखार और खांसी की शिकायत थी। लोगों की सूचना पर दो दिन पहले रामगंज चौकी प्रभारी ने उन्हें जांच कराने के लिए कहा था लेकिन भादर ब्लॉक मुख्यालय पर जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी । आज ब्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक अग्रहरि तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप बिश्वकर्मा सहित दर्जनों ब्यापारी रमाशंकर पाल के यहां पहुंचे और अभी तक हुए जांच की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि भादर मुख्यालय पर थर्मल स्कीनिंग हुई है। ब्यापारियों ने उन्हें जिला मुख्यालय पर जांच कराने की बात कही। फिलहाल स्थानीय लोगों मे कोरोना को लेकर भयब्याप्त है। वहीं पाल हार्डवेयर के मकान में बेकरी की दुकान चला रहा ब्यापारी भय के चलते दुकान बन्द कर घर चला गया । व्यापारियों ने जिलाधिकारी से उक्त पीड़ित व्यक्ति व परिजनों की कोविड-19 जांच करवाए जाने की मांग किया है ।