प्रशासनिक लापरवाही के कारण परेशान रहे मुहल्लावासी
प्रशासनिक लापरवाही के कारण परेशान रहे मुहल्लावासी
जिला संवाददाता
संजय शिलांकुर
गोरखपुर: इस वैश्विक महामारी में समस्त देश परेशान है लेकीन जिला प्रशासन के लापरवाही के कारण हडहवा फाटक के लोग चार घण्टा परेशान है आज भोर में नौ लोग मुम्बई से हडहव फाटक गोरखपुर आते है वह सब्जी विक्रेता बन्शी प्रसाद के मकान में किराये पर पहले रहते थे वही पहुच गये जब इस की भनक मुहल्लावासी को जब हुई तो इसकी सूचना प्रशासन को दिया गया लेकीन कोई भी प्रशासनिक अमला नही पहुंचा जब हमारे संवाददाता वहा पहुचे तो उच्च अधिकारियों से एवं स्थानीय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा से बात करने के बाद पार्षद एवं संवाददाता के प्रयास के से जिला प्रशासन हरकत मे आई बिडम्बना यह है की जिस स्थान पर वह था वाह पर स्वास्थ्य कर्मी जाना उचित नही समझे उन्हे हडहवा फाटक पुलिस चौकी पर बुलाया गया जांच करने के बाद उसी सब्जी वाले के घर भेजा जा रहा था जब मुहल्लावासी इसका विरोध कर रहे थे तो स्वास्थ्य अधिकारी उनसे अनाब सनाब बात करने लगे उसके बाद मुहल्लावासी हमारे संवाददाता संजय शिलांकुर को फोन कर के बताया जब संजय शिलांकुर चौकी पर पहुचे तो तब जा कर उन नौ व्यक्तियों को उनके घर जाने के लिए आदेशित किया गया जब वह नौव व्यक्ति अपने घर को निकले तब जा कर मुहल्ले के निवासियों को चैन आया उस के बाद क्षेत्रिय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा द्वारा उस सब्जी विक्रेता के मकान एवं समस्त महल्ले में सेनेटाइजिंग कराया गया ।