बस्ती (रुबल कमलापुरी)। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अंतर्गत गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए नामांकन की तिथियां निर्धारित किया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निदेश पर पहले चरण में आनलाइन एवं आफलाइन आवेदनों का सत्यापन कर तीन जून को लॉक कर दिया जाएगा। 8 जून को लाटरी निकाली जाएगी। 10 जुलाई को चयनित बच्चों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। द्वितीय चरण में 10 जून से 10 जुलाई तक आवेदन बीएसए कार्यालय में जमा कराए जाएंगे। 11 से 13 जुलाई तक सत्यापन और 15 जुलाई को लाटरी निकाली जाएगी। 30 जुलाई को चयनित बच्चों को विद्यालय आवंटित होंगे।