प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से ट्रेन के सामने कूदकर जान देने जा रही किशोरी को गौर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस उसे थाने ले आई और पूछताछ की गुरुवार को दोपहर बाद गौर थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी गौर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप किसी ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी। इसकी सूचना जब गौर पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस किशोरी को पकड़कर थाने पर ले आई। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार दुबे ने बताया कि पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह हाईस्कूल की छात्रा है। एक लड़के से शादी करना चाहती है। उसके घर वाले उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहते हैं। इस कारण वह ट्रेन से कटने के लिए ट्रैक पर खड़ी होकर ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी।