खुखुन्दू थानाक्षेत्र के भलुआ गांव का मामला
देवरिया। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में शुक्रवार की सुबह एक 44 वर्षीय व्यक्ति का शव गैरेज में फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
खुखुन्दू थानाक्षेत्र के भलुआ गांव निवासी दयाशंकर उपाध्याय के दूसरे नंबर के पुत्र अवध 44 वर्ष बृहस्पतिवार की रात परिवार के सदस्यों के साथ भोजन कर घर के बाहर बने गैरेज में सोने चले गए। शुक्रवार की सुबह सोकर जगे परिजनों ने देखा कि गैरेज में बिजली के केवल से शव लटक रहा था। घटना की जानकारी तत्काल परिजनों पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मां शांति उपाध्याय, पत्नी सुनीता उपाध्याय बदहवास है। दस वर्षीय बेटा यश उपाध्याय पिता के शव को देख फफक-फफक कर रो रहा था। एसओ श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि परिजनों से घटना की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।