फर्जी शिक्षक के खिलाफ बीईओ ने पाली थाने में दर्ज कराया मुकदमा

 

पाली, हरदोई ( दुर्गेश दीक्षित )  । शासन के निर्देश पर एसआईटी द्वारा शुरू की गई जांच के बाद हरदोई जिले में एक के बाद एक लगातार फर्जी शिक्षकों का खुलासा हो रहा है, भरखनी ब्लाक में भी एक फर्जी शिक्षक मिलने के बाद बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने पाली थाने में फर्जी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षक मामला तूल पकड़ने के बाद सीएम योगी ने प्रदेश के सभी शिक्षकों की जांच करने के आदेश देने के साथ ही एसआईटी की जांच के आदेश दिए थे। एसआईटी की जांच में लगातार फर्जी शिक्षकों का खुलासा हो रहा है। हरदोई जिले में भी अब तक कई शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करते मिले। वहीं जिले के भरखनी विकासखंड में भी एक फर्जी शिक्षक का खुलासा हुआ है, जो जाली दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहा था। खंड शिक्षा अधिकारी सुची गुप्ता ने बताया कि एटा जनपद के वंथल इलाके के ग्राम नवीनगर निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र ज्ञान सिंह प्राथमिक विद्यालय तेरा में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे । एसआईटी की जांच में जब जिले के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की गई, तो सत्येंद्र कुमार के दस्तावेज फर्जी पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने बताया सत्येंद्र कुमार ने नौकरी के दौरान जो दस्तावेज जमा किए थे, उनमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के B.Ed की डिग्री भी है। जो वर्ष 2004-05 की है, जिसे शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी और टेंपर्ड घोषित किया गया है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले सत्येंद्र कुमार की जानकारी होने पर बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी सुची गुप्ता ने सत्येंद्र कुमार के खिलाफ पाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।