DeoriaUttar Pradesh

बकाया विद्युत अधिभार के लिए लगाया गया कैंप। देवरिया जनपद के बरहज तहसील अंतर्गत,

बकाया विद्युत अधिभार के लिए लगाया गया कैंप।
देवरिया जनपद के बरहज तहसील अंतर्गत विकासखंड भागलपुर के उप केंद्र तेलिया कला अवर अभियंता दीपक मिश्रा के द्वारा मईल चौराहे पर कैप लगा कर विद्युत बकाया अधिभार जमा कराया गया साथ में ही उपभोक्ताओं को यह सलाह दिया गया कि आप लोग आज आसान किस्त समाधान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर 3 जनवरी से लेकर 24 किस्तों में कभी भी जमा करा दे। दीपक मिश्रा के द्वारा विभाग द्वारा चलाए जा रहे अधिभार संबंधित उपभोक्ताओं को जानकारियां दी गई जिससे उपभोक्ता अपने आसपास के लोगों को भी आसान किस्त योजना की जानकारी दे सकें एवं सभी लोग समय से विद्युत बकाया अधिभार जमा कर एक अच्छे उपभोक्ता का परिचय दें जो राष्ट्र के लिए आवश्यक है दीपक मिश्रा के द्वारा यह भी बताया गया अनावश्यक विद्युत ऊर्जा खर्च न करें राष्ट्र हित में ऊर्जा बचाए। इस अवसर पर विभाग के tg2 पिंटू कुमार मनीष मौर्य के साथ लाइन मैन राजकुमार रामसुमेर संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!