बच्चों को मिलेगा लाकडाउन व ग्रीष्मावकाश अवधि का खाद्यान

 

प्रति छात्र के खाते में 561 रुपये का होगा भूगतान

देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि कोविड-19 महामारी से लॉकडाउन एवं ग्रीष्मावकाश की अवधि को शामिल करते हुए मध्यान भोजन योजना से आच्छादित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को मध्यान भोजन की प्रतिपूर्ति के रूप में खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि उपलब्ध कराया जाएगा । इसके लिए शासन से 1 करोड़ 95 लाख 67 हज़ार रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है।
जिलाधिकारी श्री किशोर ने बताया कि इसके तहत सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र को 374 रुपये तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रति छात्र को 561 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से बच्चों के माता-पिता/ अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी । इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय हेतु 7.60 किलो ग्राम प्रति छात्र तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र/छात्रा को 11.40 किलोग्राम खाद्यान्न स्थानीय कोटेदार के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए अभिभावकों को बाउचर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत किया जाएगा जिसमें विद्यार्थी का विवरण और खाद्यान्न की मात्रा अंकित होगी। खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए बाउचर कोटेदार को दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अभिभावक को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9450494933 पर शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि अभिभावकों के खाते में स्थानांतरित किए जाने की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ पूर्ण करेंगे अन्य संबंधित जुड़े अधिकारी कर्मचारी भी इसका लाभ प्रभावी तरीके से बच्चों को उपलब्ध कराने की कार्रवाई करेंगे इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि नहीं होनी चाहिए।