फूंका पाकिस्तान का पुतला
आतंकियों द्वारा की गई हत्या के विरोध में आक्रोशित हुए पदाधिकारी
सुलतानपुर(ब्यूरो)। जम्मू कश्मीर में विद्यालय के दो शिक्षकों की आतंकियों द्वारा की गई कायरता पूर्ण हत्या को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता लामबंद हुए। जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया। पाकिस्तान का पुतला फूंका। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। धर्म से पहचान के आधार पर हुई घटना के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने पैरों तले कुचला पाकिस्तान का झंडा।आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने की केंद्र सरकार से मांग उठाई गई। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे प्रदेश में बजरंग दल की तरफ से विरोध प्रदर्शन अभियान अभियान चलाया जा रहा है।