बरेली बॉर्डर से बिलासपुर में घुसा टिड्डी दल, प्रशासन और क्षेत्र के लोग भगाने के जतन में व्यस्त

रामपुर।तहसील बिलासपुर में शुक्रवार देर रात बरेली के मनवा पट्टी गांव से तहसील क्षेत्र में टिड्डी का दल घुस गया जोकि हज़रत पुर बेहट फार्म मानपुर ओझा आदि गांव में फैलता दिखा । जिसको देखकर किसानों में खलबली मच गई और उसको भगाने के जतन करने लगे । सूचना पर फायर ब्रिगेड और पालिका के छिड़काव वाहन आदि मौके पर पहुंच गए इसके साथ ही राजस्व प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर डटे रहे । एसडीएम बिलासपुर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि टिड्डी दल को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार शाम से ही अलर्ट जारी कर दिया गया था सभी राजस्व कर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में स्प्रे मशीन,कीटनाशक दवाओ और सुरक्षा उपकरणों के साथ मुस्तैद कर दिया गया था । जोकि सुबह से ही टिड्डियों को भगाने में ग्रामीणों के साथ लगे हैं । जबकि खेत स्वामी भी अपने अपने खेतों में थालियां बजाकर और जो भी भगाने की सम्भव कोशिश हो सकती है लगे हैं । टिड्डी दलों का सीमांत जिलों पीलीभीत और बरेली में कई दिनों क़हर था जिसको लेकर जिले की सीमाओं से लगने वाले गाँवो पर प्रशासन सजग था और बचाव के उपकरणों के साथ मुस्तैद कर दिया गया था। राजस्व कर्मी क्षेत्र के लोगो के साथ बरेली व उत्तराखंड की सीमाओं से सटे मानपुर ओझा,हज़रतपुर,बेहट फार्म,करतारपुर,धावनी बुज़ुर्ग,गुलाल पुर,सुआनगला,बिड़वा नगला,नर सुआ, लखीमपुर, खाता आदि गांवों में शुक्रवार शाम से ही मुस्तैद थे । रात में बरेली में ही टिड्डी दल के लैंड करने के बाद देर रात के बाद से ही बिलासपुर क्षेत्र में घुसते ही प्रशासन और क्षेत्र के लोगो में खलबली मची रही और प्रशासन की टीमों के साथ किसान भी अपने अपने खेतों से थाली बजाकर और अन्य साधनों से टिड्डी दल को भगाने में लगे रहे । हालाँकि बरेली सीमा से सटे होने की वजह से एडीएम बरेली प्रशासन की टीम फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ सयुंक्त रूप से लगी है और देर शाम तक भी टिड्डी दल पर नियंत्रण कर भगाने में सफलता नहीं मिल सकी है । जबकि स्प्रे मशीन, कीट नाशक अन्य उपकरण के साथ कृषि,गन्ना,चीनी मिल टीम के साथ फायर ब्रिगेड कर्मी,राजस्व विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी पूरी तरह से लगे हैं और क्षेत्र के किसान भी अपने खेतों में ट्रैक्टर के साथ साथ ग्रामीण थाली बजाकर भी टिड्डी दल को भगाने में लगे हैं जबकि टिड्डी दल के क्षेत्र में मंडराने से अफरातफरी का माहौल है ।