विधिक कार्रवाई करके भेजा न्यायालय
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर शिवहरी मीणा व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजय मल के द्वारा चलाए जा रहे अपराध अंकुश के अंतर्गत बल्दीराय पुलिस ने मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बल्दीराय थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 166/2020/धारा 376/504/506/120 आईपीसी के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त मोनू मिश्र पुत्र घनश्याम मिश्र निवासी आक्षरपुर मजरे ऐंजर थाना बल्दीराय को थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह के द्वारा गठित पुलिस की टीम ने टडरसा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
बल्दीराय पुलिस मुखबिर की सूचना पर तत्काल अभियुक्त के पास पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया और थाने लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।