बस्ती(रुबल कमलापुरी)। प्रेस कांफ्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद एवं बस्ती -गोरखपुर मण्डल प्रभारी धनश्याम चन्द्र खरवार कांग्रेस के मठाधीश लोग खुद नहीं चाहते कि वह सरकार में आये कांग्रेस से चुनाव लड़ने पर मेरे वोट बैंक में खुद हो गई थी कमी इस बार बस्ती जिले के पांचों – की पांचो सीटों पर होगी बसपा की जीत बहन जी को 5वी बार बनायेगे मुख्यमंत्री राज किशोर को बिना शर्त ससम्मान के साथ हुई है घर वापसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री बृज किशोर सिंह डिम्पल, जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह शानू, पूर्व विधायक कृष्ण किंकर सिह, राणा नागेश प्रताप सिंह, राजा पांडेय, केके गुप्ता, खादिम हुसैन रहे मौजूद।